what is web designing in hindi

1 year ago 93
Nature

वेब डिजाइनिंग क्या है? (What is web designing in Hindi?)

वेब डिजाइनिंग एक प्रक्रिया है जिसका उपयोग वेबसाइट को डिज़ाइन करने के लिए किया जाता है . इसमें वेब पेज, लेआउट, कंटेंट उत्पादन और ग्राफिक डिजाइन जैसी कई चीजें शामिल होती हैं . वेब डिजाइनिंग का उद्देश्य वेबसाइट को आकर्षक बनाना और उपयोग करने में आसान बनाना होता है . इसके अंतर्गत यूजर इंटरफेस और अन्य विजुअल इमेजरी जैसे फैक्टर्स पर ध्यान दिया जाता है .

वेब डिजाइनिंग का तकनीकी अंश वेब डेवलपमेंट के अंतर्गत आता है . वेब डिजाइनर किसी वेबसाइट को बनाने के लिए कई सॉफ्टवेयर टूल और भाषाओं का इस्तेमाल करते हैं . वेबसाइट डिजाइनिंग के लिए HTML, CSS जैसी भाषाओं को सीखना अनिवार्य होता है . HTML एक मार्कअप भाषा होती है जिसका उपयोग वेब पेज को विकसित करने में किया जाता है . CSS वेब पेज के डिजाइन को परिभाषित करती है .

वेब डिजाइनिंग को सीखने के लिए आप यूट्यूब वीडियो ट्यूटोरियल्स देख सकते हैं . इसके अलावा आप वेब डिजाइनिंग के लिए अन्य चीजों की भी जानकारी होनी चाहिए जैसे कंप्यूटर प्रोग्रामिंग और ग्राफिक डिजाइन.